1. मुद्रित पाठ्य सामग्री- आर0जी0एस0एम0 ऐकेडमी द्वारा सभी विषयों की पाठ्य पुस्तकें मुद्रित की हुई है, जिन्हें मिशन वर्तमान में विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को उक्त मुद्रित पाठ्य पुस्तकें प्रदान की जाती है। यह पाठ्य पुस्तके हिन्दी एंव अग्रेजीं भाषाओं में उपलब्ध है।
2. प्लेसमेन्ट काॅआर्डीनेटर- आर0जी0एस0एम0 ऐकेडमी की मुख्य संस्था IIHERT में माध्यम से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को रोजगार दिलवाने के उद्वेश्य से प्लेसमेन्ट अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो कि छात्र-छात्राओं को रोजगार दिलवाने के लिए प्रयास करता है। अब तक सैकड़ों छात्र-छात्राओं को देश-विदेश में जाॅब मिला है।
3. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा- आर0जी0एस0एम0 ऐकेडमी के प्रत्येक केन्द्रों पर प्रशिक्षित फेकल्टी द्वारा कम्प्यूटर शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रत्येक केन्द्र शिक्षा के अलावा अन्य शैक्षणिक गतिविधियाँ जैसे, एज्यूकेशन ट्यूर, सांस्कृतिक गतिविधियाँ, पर्सनल्टी डवलपमेन्ट कार्यक्र म पर भी विशेष ध्यान देता है।
4. आॅन लाईन रजिस्ट्रेशन- आर0जी0एस0एम0 ऐकेडमी के प्रत्येक केन्द्र पर छात्र-छात्रओं का तुरन्त आन लाइन रजिस्ट्रेशन किया जाता है, जिससे छात्र-छात्राओं को अपने रजिश्ट्रेशन के बारे में तुरन्त पता चल जाता है।
5. आॅन लाइन एंव आॅफ लाइन एक्जाम- आर0जी0एस0एम0 ऐकेडमी के प्रत्येक केन्द्र पर छात्र-छात्राओं की सुविधा के अनुसार आॅन लाइन एंव आॅफ लाइन एक्जाम की व्यवस्था है, छात्र-छात्राऐं अपनी सुविधा के अनुसार आॅफ लाईन अथवा आन लाइन एक्जाम दे सकते हैं।
6. आॅन लाइन वेरिफिकेशन- आर0जी0एस0एम0 ऐकेडमी के प्रत्येक केन्द्र पर पास होने वाले प्रत्येक छात्र-छात्रओं का उनका रजिस्ट्रेशन नम्बर डालने पर आॅनलाइन वेरिफिकेशन हो जाता है, इससे प्रमाण/मार्कशीट की प्रमाणिकता का पता चल जाता है।
7. ट्रांसफर सुविधा- आर0जी0एस0एम0 ऐकेडमी में अगर कोई छात्र किसी एक केन्द्र में रजिस्टेªशन करवाने के बाद किसी कारण वश दूसरे जिले मे चला गया है, और अगर वहाँ पर आर0जी0एस0एम0 ऐकेडमी का मिशन केन्द्र है, तो छात्र उस केन्द्र पर अपना टांªसफर नियमानुसार ले सकता है।
8. आईडेंटीटी कार्ड- आर0जी0एस0एम0 ऐकेडमी के सभी केन्द्रों पर छात्र-छात्रओं के रजिस्ट्रेशन करवाने के उपरान्त आकर्षक आईडेंटीटी कार्ड (परिचय पत्र) दिया जाता है।
9. न्यूनतम शुल्क- आर0जी0एस0एम0 ऐकेडमी के सभी केन्द्रों पर न्यूनतम शुल्क में गुणवत्ता पूर्ण कम्प्यूटर पाठ्यक्र मों का प्रशिक्षण दिया जाता है, एंव अनसूचित जन/जाति/ओ0बी0सी0 आदि के छात्र-छात्राओं को नियमानुसार शुल्क में छूट दी जाती है, एंव समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए स्काॅलरशिप योजना भी समय-समय पर करवाई जाती है।